पीलीभीत, जून 16 -- पूरनपुर/कलीनगर, हिटी। बद्रीनाथ और केदारनाथ से दर्शन कर वापस लौट रहे श्रद्धालुओं की कार हादसे का शिकार हो गई। इसमें कार पर सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। यहां से मृतक के ससुर को हालत नाजुक होने पर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। कोतवाली लखीमपुर में कोतवाली के संकटा निवासी आशीष श्रीवास्तव 45 साल अपने परिवार के साथ बद्रीनाथ और केदारनाथ की यात्रा पर गए हुए थे। रविवार की सुबह वह खटीमा की ओर से वापस घर जा रहे थे। माधोटांडा रोड पर गांव मल्लपुर मढ़ी के पास बने शौचालय में उनकी कार अनियंत्रित होकर टकरा गई। हादसा होते ही कार में सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई। यह देखकर आसपास के तमाम लोग मौके पर पहुंच गए और एंबुलेंस को सूचन...