लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 15 -- लखीमपुर, संवाददाता। नगर पालिका लखीमपुर और क्रीड़ा भारती के संयुक्त तत्वावधान में लखीमपुर खेल महोत्सव की शुरुआत सोमवार से हो रही है। विलोबी मैदान पर आयोजित होने वाले खेल महोत्सव को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। महोत्सव की शुरुआत सोमवार की सुबह साढ़े नौ बजे से होगी। खेल महोत्सव की शुरुआत बालक और बालिका क्रिकेट प्रतियोगिता से होगी। इसके बाद लगातार आठ दिनों तक विभिन्न खेलों की प्रतियोगिताएं विलोबी, पुलिस लाइन, गुरु नानक इंटर कॉलेज के ग्राउंड पर कराई जाएंगी। उद्घाटन दिवस पर क्रिकेट मुकाबले विलोबी मैदान पर आयोजित किए जाएंगे, जिनमें विभिन्न टीमों के खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। वहीं इस बार बालिकाओं की क्रिकेट प्रतियोगिता को लेकर भी खिलाड़ियों में खासा उत्साह है। रविवार की देर शाम तक मैदान पर तैयारियां चलती रहीं। क्रीड़...