रुद्रपुर, जून 14 -- बाजपुर, संवाददाता। लखीमपुर खीरी से देहरादून जा रही श्रमिकों से भर प्राईवेट बस शुक्रवार की देर रात करीब 1 बजे नेशनल हाईवे 74 दोराहे के पास सड़क किनारे पलट गई। इस हादसे में बस में सवार 14 से अधिक श्रमिक घायल हो गये। घटना के बाद हाईवे पर चीख पुकार मच गई। आनन फानन में पुलिस टीम और एंबुलेंस मौके पर पहंुची और सभी घायलों को सीएचसी भर्ती कराया जहां इन घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया। हादसे की वजह बस चालक को नींद की झपकी आना बताया जा रहा है। जिस कारण ये बस पहले डिवाईडर से टकराई फिर उसके बाद अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लट गई। जानकारी है कि यूपी के लखीमपुर खीरी से श्रमिकों की एक बस शुक्रवार की देर शाम देहरादून के लिये निकली थी। बताया जा रहा है कि नेशनल हाइवे 74 पर रात करीब 1 बजे ये बस सड़क किनारे पलट गई। इस हादसे में 29 वर्षीय रेन...