लखीमपुरखीरी, अगस्त 15 -- लखीमपुर, स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर युवाओं ने भव्य तिरंगा यात्रा निकाली। इस दौरान सड़क पर खड़े होकर लोगों ने तिरंगा यात्रा का स्वागत किया। तिरंगा यात्रा की शुरुआत गन्ना सोसायटी से हुई। इसके बाद विधायक प्रतिनिधि रोमी कक्कड़ ने तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। तिरंगा यात्रा कस्बे से नौआखेड़ा और भरीगवां चौराहे होते हुए फिर लौट आई, जिसके बाद तिरंगा यात्रा का समापन कर दिया। डीजे पर देशभक्ति के बज रहे गीतों की धुन पर कार्यकर्ता देशभक्ति से सराबोर दिखे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...