लखीमपुरखीरी, नवम्बर 24 -- लखीमपुर खीरी जिले में सहायक पुलिस अधीक्षक विवेक तिवारी ने रिजर्व पुलिस लाइन में पुलिस झण्डा दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण कर समस्त पुलिस कर्मियों को झंडा दिवस का प्रतीक चिन्ह लगाया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस पूरे भारतवर्ष का प्रथम राज्य पुलिस बल है, जिसे पुलिस कर्मियों के शौर्य प्रदर्शन एवं उच्च कोटि की कर्त्तव्यपरायणता, अप्रतिम योगदान के फलस्वरूप 23 नवम्बर 1952 को भारत सरकार ने पुलिस व पीएसी को पुलिस कलर व झण्डा प्रदान किया गया था। शक्ति एवं निष्ठा के प्रतीक लाल एवं नीले रंग के ध्वज ने उत्तर प्रदेश पुलिस को एक गौरवमयी पहचान दी है। इस मौके पर पुलिस महानिदेशक के संदेश को पढ़कर सुनाया गया एवं पुलिस कर्मियों को शौर्य, कर्त्तव्य परायणता तथा उत्कृष्ट कर्त्तव्यनिष्ठा बनाए रखने को प्रेरित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्त...