हरदोई, नवम्बर 15 -- पाली-हरदोई, संवाददाता। पुलिस ने लखीमपुर खीरी के चार चोरों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की है। पुलिस ने चारों चोरों पर ठेकेदार की तहरीर पर गंगा एक्सप्रेस वे से सामान चोरी करने की रिपोर्ट फरवरी में दर्ज की थी। शाहजहांपुर के थाना मिर्जापुर के सरांय तालुके बान निवासी सियाराम ने 23 फरवरी को दिए प्रार्थना पत्र में बताया था कि वह गंगा एक्सप्रेस -वे पर ठेकेदार हैं। निर्माणाधीन एक्सप्रेस वे पर पड़े लोहे की प्लेट व सोल्जर को पूजा कॉन्ट्रैक्टर और गोविंद द्वारा चोरी कर लिए गए हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू की। गांव राहतौरा के पास से तीन संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी। उन्होंने अपने नाम गोविंद उर्फ अभिषेक वर्मा, रोहित निवासी गांव पीथवापुर थाना खीरी और तीसरे ने अपना नाम साबान निवासी मुगली टोला थाना खीर...