हरदोई, दिसम्बर 4 -- पचदेवरा। गैंगस्टर एक्ट के एक मामले में फरार दो वांछित आरोपियों को पचदेवरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी पाली ने 14 नवंबर को दर्ज कराए गए मुकदमे में चार को नामजद किया था। लखीमपुर खीरी थाना के ग्राम पिथवापुर मजरा केशोपुर गुरैला निवासी रोहित और गोविंद उर्फ अभिषेक वर्मा अपने अन्य साथियों के साथ चोरी, लूट कर रहे थे। आरोप है कि ये लोग संगठित गिरोह बनाकर लगातार वारदातें कर रहे थे। इसी आधार पर थाना पाली में गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था। पचदेवरा पुलिस ने मुकदमे में नामजद दोनों आरोपी रोहित और गोविंद उर्फ अभिषेक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि मुकदमे में शामिल अन्य दो फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...