लखीमपुरखीरी, जनवरी 15 -- गोरखपुर से इज्जतनगर जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन इज्जतनगर समय से पहले पहुंच रही है। जबकि लखीमपुर में आधा घंटा लेट आ रही है। वहीं लखनऊ मैलानी रेलप्रखंड पर दिल्ली ही नहीं लखनऊ जाने को भी यात्रियों को बेहाल होना पड़ रहा है। इसके पीछे वजह यह है सुबह के बाद दोपहर को लखनऊ की ट्रेन है। वह भी घंटों एक ही स्टेशन पर खड़ी रह रही है। रेल प्रखंड पर संचालित एक्सप्रेस ट्रेन बुधवार आधा घंटे की देरी से पहुंची। रेल प्रखंड पर सुबह छह बजे के बाद लखनऊ जानें को एक बजे ट्रेन है। मैलानी से लखनऊ जानें वाली ट्रेन 55083 आए दिन गोला स्टेशन पर ही घंटो खड़ी रह रही है। बुधवार को तय समय पर आने के बाद करीब डेढ़ घंटा क्रास करने को खड़ी रखा गया। गोला स्टेशन पर ट्रेन दोपहर 12.21 बजे पहुंची। इसके बाद इसे पौने दो बजे रवाना किया गया। बुधवार को ही गोरखपुर ...