बुलंदशहर, जून 16 -- लखावटी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार को प्रसव के दौरान एक महिला द्वारा तीन पुत्रियों को जन्म दिए जाने का मामला संज्ञान में आया है। केंद्र प्रभारी डॉक्टर हरेंद्र भाटी ने बताया कि जच्चा एवं तीनों पुत्रियां शरीर से स्वस्थ हैं। औरंगाबाद पवसरा मार्ग स्थित गांव जिताका निवासी सोनू की पत्नी रीता को शनिवार शाम प्रसव पीड़ा होने पर उसके परिजन लखावटी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करा दिया। बताया गया है कि इससे पूर्व रीता की प्रथम डिलीवरी सर्जरी से हुई थी जिसमें एक पुत्री को जन्म दिया था और दूसरी डिलीवरी सामान्य रूप से हुई थी उसे डिलीवरी के दौरान भी दूसरी पुत्री को जन्म दिया था। अब तीसरी बार महिला को प्रसव कराने के लिए लखावटी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जिसमें सामान्य रूप से डिलीवरी के दौरान एक सा...