बुलंदशहर, सितम्बर 22 -- औरंगाबाद थाना क्षेत्र के गांव जनौरा में सोमवार की दोपहर करीब 12 बजे लखावटी मध्य गंग नहर की पटरी कट गई।नहर की पटरी कटने से सैकड़ों किसानों की करीब पांच हजार बीघा फसल जलमग्न हो गई।सूचना पर सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंचे और नहर विभाग के कर्मियों को फोन कर घटना की सूचना दी।करीब साढ़े तीन घंटे बाद नहर विभाग के एसडीओ विवेक शर्मा जेई भूरा शर्मा घटना स्थल पर पहुंचे। किसानों ने एसडीओ जेई को देखते ही नारेबाजी शुरू कर दी।किसानों ने एसडीओ और जेई का घेराव करते हुए हंगामा खड़ा कर दिया। किसानों का कहना था कि सूचना के बाद भी नहर विभाग का कोई कर्मी मौके पर नहीं पहुंचा।जिस कारण किसानों को अधिक नुकसान हुआ है।यदि राहत कार्य तत्काल शुरू हो जाता तो इतना नुकसान नहीं होता।बगैर इंतजाम के पहुंचे एसडीओ और जेई के सामने ही किसानों ने खुद ही पा...