विकासनगर, नवम्बर 22 -- तीन सौ मेगावाट लखवाड़ बांध जलविद्युत परियोजना से प्रभावित यमुनाघाटी के समस्त काश्तकार पिछले 30 दिनों से लगातार परियोजना स्थल लोहारी में मांगों के लिए धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन अभी तक शासन प्रशासन ने उनकी मांगों को गंभीरता से नहीं लिया है। प्रभावित काश्तकारों ने कहा कि जब तक उनकी मांग पर कार्रवाई नहीं हो जाती तब तक वह आंदोलन जारी रखेंगे। मांगें पूरी नहीं होने पर प्रभावित ग्रामीणों ने हाईवे जाम करने की चेतावनी दी। शनिवार को धरना स्थल पर ग्रामीणों ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक देश, एक विधान, एक संविधान की बात करने वाली सरकार एक ही प्रदेश में एक समान परियोजना के लिए अलग-अलग नीति के तहत कार्य कर रही है, जो संविधान के तहत भेदभावपूर्ण रवैया है। सरकार को चाहिए था कि पहले सभी प्रभावितों को उनके अधिकार प्रदान करती...