टिहरी, अक्टूबर 19 -- लखवाड़ बांध परियोजना से प्रभावित काश्तकारों और बेरोजगारों ने नैनबाग के बंदरकोट में बैठक कर समस्याओं पर चर्चा की। प्रभावितों ने परिसंपत्तियों का मुआवजा और रोजगार न दिए जाने पर आक्रोश जताया। कहा कि शीघ्र मांगों का निस्तारण न होने पर वे आंदोलन शुरू करेंगे। जिला पंचायत सदस्य जोत सिंह रावत की अध्यक्षता में यमुना पुल के समीप बंदरकोट में संपन्न बैठक में बांध प्रभावित काश्तकारों और बेरोजगार युवाओं ने कहा कि वह लंबे समय परिसंपत्तियों का भुगतान व परियोजना में रोजगार देने की मांग करते आ रहे हैं। लेकिन प्रशासन और बांध निर्माण में लगी कंपनी के अधिकारी उनकी मांगों को अनसुना कर रहे हैं। जिला पंचायत सदस्य रावत ने कहा कि 22 अक्तूबर को बांध प्रभावितों संघर्ष समिति, बेरोजगार युवाओं, काश्तकारों व स्थानीय जनप्रतिनिधियों की सामूहिक बैठक हो...