विकासनगर, अक्टूबर 24 -- यमुना पर निर्माणाधीन तीन सौ मेगावाट की बहुउद्देश्यीय लखवाड़ जल विद्युत परियोजना प्रभावित ग्रामीणों ने शुक्रवार को निर्माण स्थल पर पहुंच कर धरना दिया। ग्रामीणों का कहना है यूजेवीएनएल उनके हितों की अनदेखी कर रहा है, जिससे उन्हें भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने मांगों पर कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। बांध निर्माण स्थल पर धरना दे रहे ग्रामीणों ने कहा कि परियोजना से प्रभावित प्रत्येक परिवार के एक सदस्य को रोजगार दिया जाना चाहिए। परियोजना के लिए अधिग्रहीत जमीन का मुआवजा टिहरी जनपद की धनोल्टी तहसील के अंतर्गत कैंपटी बाजार के बाजारी मूल्य की दर पर निर्धारित किया जाना ही ग्रामीणों के हित में होगा। उन्होंने कहा कि परिवार रजिस्टर के अनुसार ही परिवार की गणना की जाए और सभी परिवारों को आर एंड आर पॉलिसी क...