विकासनगर, सितम्बर 15 -- त्यूणी-प्लासू जल विद्युत परियोजना, आराकोट-त्यूणी जल परियोजना, कटापत्थर बैराज और लखवाड़ बांध परियोजना से प्रभावित परिवारों के पुनर्वास और परिसंपत्तियों के मुआवजे के लिए जिला प्रशासन की ओर से भेजे गए प्रस्ताव को शासन से अनुमोदन मिल गया है। अब प्रभावितों को भूमि अधिग्रहण का मुआवजा नैनबाग-टिहरी प्रभावितों की तर्ज पर तीन गुना मिलेगा। जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में त्यूणी-प्लासू जल विद्युत परियोजना, आराकोट-त्यूणी जल परियोजना, कटापत्थर बैराज और लखवाड़ बांध परियोजना के संबंध में आयोजित बैठक में लखवाड़ बांध परियोजना के अन्तर्गत देहरादून जनपद के जनजातीय क्षेत्र में विस्थापित होने वाले ग्रामीणों की भूमि का मुआवजा दिये जाने के लिए निर्धारित दर, मिलानी जनपद टिहरी विद्युत परियोजना की तर्ज पर देने का प्रस्ताव तैयार कर शासन...