विकासनगर, अगस्त 12 -- कालसी ब्लॉक के लखवाड़, धनपौ, सावड़ा, जखनौग, भिस्तौ के काश्तकार जंगली सूअरों के आंतक से परेशान हैं। जंगली सूअर काश्तकारों के मक्का, अरबी की फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। काश्तकारों ने वन मंत्री से जंगली सूअरों से फसलों की रोकथाम के लिए तार जाल और मुआवजे की मांग की है। काश्तकार शूरवीर सिंह, आनंद सिंह, संदीप, चमन सिंह, विजयपाल, संदीप चौहान, करम सिंह, सुभाष चौहान, रमेश, महिदर सिंह का कहना है कि उन्होंने अपने खेतों में मक्की व अरबी की फसल लगाई हुई है। जंगली सूअर रात को आकर उनकी फसलों को नष्ट कर रहे हैं। रात भर रखवाली करने के बाद भी जंगली सूअर किसी न किसी के खेतों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है। काश्तकारों के सामने खेती को बंद करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है। उन्होंने वन मंत्री...