कुशीनगर, अप्रैल 7 -- कुशीनगर, हिटी। पडरौना नगर से सटे बलुचहा स्थित शायरी माई स्थान परिसर में प्रत्येक वर्ष की भांति चैत्र रामनवमी को लगने वाला मेला रविवार को पुलिस के कड़े पहरे के बीच सकुशल संपन्न हुआ। इसमें बच्चे, बूढ़े व महिलाएं भारी तादाद में उपस्थित होकर माई का पूजन-अर्चन कर मन्नतें मांगी और मेले का लुफ्त उठाया। इससे पूरा क्षेत्र माता की जय जयकारों से भक्तिमय हो गया। इसके बाद मंदिर परिसर से माता की पालकी निकाली गई, जो मंदिर परिसर से पूरे पडरौना में भ्रमण कराया गया। महिलाओं व भक्तों ने माता का दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान युवाओं ने विभिन्न प्रकार के करतब दिखाए। शायरी माता का स्थान पडरौना नगर से देवरिया पांडेय जाने वाली रोड पर बलुचहा में स्थित है। सुबह से दुकानदार सहित भक्तों की भारी भीड़ मंदिर पहुंचना शुरू हो गये। बच्चे, बु...