चक्रधरपुर, फरवरी 17 -- चक्रधरपुर।कुमारडुंगी प्रखंड के लखमीपोसी गांव में रविवार को श्रीचक्र कुम्हार समाज का मिलन समारोह का आयोजन हुआ। इस अवसर पर गांव के बुजुर्ग महिला एवं पुरुषों के अलावा तीन दर्जन गांव के उपस्थित सदस्यों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीचक्र एवं जातीय झंडा का विधिवत पूजा अर्चना किया गया। मौके पर शैक्षिक विकास, मद्यपान से दूर रहने, नारी शिक्षा समेत कई बिन्दुओं पर चर्चा हुआ। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनसमूह में अबीर-गुलाल लगाकर एक दूसरे को बधाई दिया। मिलन समारोह में समाज के करीबन 400 लोग शामिल हुए। कार्यक्रम के बाद सभी लोगों ने वनभोज का आनंद उठाया। मौके पर निरंजन बेहरा, बंदगांव प्रखंड के जारकी गांव के बबलू प्रधान, रोहित, पंकज, हीरा, चक्रधरपुर से रीनारानी प्रधान, चंद्र मोहन कुम्हार, पोटोबेडा बड़...