बिहारशरीफ, अगस्त 24 -- बोले बिहारशरीफ असर : लखमा बिगहा के नालों में 45 दिनों बाद बहने लगी धार, जागा प्रशासन बूंद-बूंद पानी के लिए 6 सप्ताह से तरस रहे थे गांव के लोग मोटर जलने से आपूर्ति थी बंद, मरम्मत कराने में की जा रही थी लापरवाही 200 घरों में पानी पहुंचने से ग्रामीणों ने ली राहत की सांस फोटो: लखमा बिगहा : परवलपुर के लखमा बिगहा गांव में मरम्मत के बाद चालू नल-जल योजना का मोटर। परवलपुर, निज संवाददाता। प्रखंड के लखमा बिगहा गांव में लोगों के घरों में लगे नालों में 45 दिनों बाद धार बहने लगी है। गांव के लोग बूंद-बूंद पानी के लिए छह सप्ताह से तरस रहे थे। लखम बिगहा में जलापूर्ति के लिए लगा मोटर जलने से आपूर्ति बंद थी। लाख गुहार लगाने के बाद इसकी मरम्मत नहीं करायी जा रही थी। जले मोटर को बनवाने व जलापूर्ति पाइपलाइन की मरम्मत कराने में अधिकारी व ज...