बांका, अगस्त 20 -- पंजवारा(बांका),निज प्रतिनिधि। पंजवारा-भेड़ामोड़ नेशनल हाईवे 333 ए मुख्य मार्ग पर मंगलवार को एक सड़क हादसा में एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया।पंजवारा थाना क्षेत्र के लखपुरा गांव के समीप एक टोटो अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई।इस हादसे में बांका थाना क्षेत्र के ढाका मोड़ निवासी संजय हरि,पिता भूदेव हरि बुरी तरह जख्मी हो गए। उनकी पत्नी को भी हल्की चोटें आई हैं।जानकारी के अनुसार संजय हरि अपनी पत्नी के साथ गोड्डा से घर लौट रहे थे।दोपहर में लखपुरा के समीप टोटो असंतुलित होकर सड़क किनारे पलट गई। अचानक हुए इस हादसे से वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई।स्थानीय लोगों ने तुरंत पहल करते हुए घायल को टोटो से बाहर निकाला और एंबुलेंस को सूचना दी।थोड़ी देर बाद पहुंची एंबुलेंस से घायल को बाराहाट अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों की देखरेख...