बांका, नवम्बर 29 -- पंजवारा(बांका),निज प्रतिनिधि एक बार फिर आपके अपने लोकप्रिय अखबार हिंदुस्तान में प्रमुखता से प्रकाशित खबर व फोटो पर असर हुआ है। बीते 25 नवंबर के अंक में लखपुरा के वार्ड 5 में कचरे के ढेर से लोग हो रहे हैं परेशान शीर्षक से प्रमुखता से प्रकाशित खबर पर असर देखा गया।खबर प्रकाशित होने के बाद शुक्रवार को पीएच‌ईडी विभाग की टीम मौके पर पहुंची और काफी लंबे दिनों से क्षतिग्रस्त पड़े पानी आपूर्ति की पाइप की लीकेज की मरम्मत की। मालूम हो की लौढ़िया खुर्द पंचायत के लखपुरा के वार्ड संख्या 5 में पानी का पाइप लीकेज होने से पानी बहकर सड़क पर आ जाता था।पीएचईडी के फटे पाइप से लगातार पानी बह रहा था,जिससे नाली में गंदगी जमती जा रही थी और सफाई संभव नहीं हो पा रही थी। ग्रामीण कई बार शिकायत कर चुके थे, पर समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा था। लोक...