देहरादून, जुलाई 17 -- देहरादून। केंद्रीय सहकारिता मंत्रालय के अधिकारी गुरुवार को देहरादून सिल्क पार्क पहुंचे। सिल्क पार्क भ्रमण के दौरान एमडी रेशम फेडरेशन आनंद शुक्ला ने कहा कि लखपति दीदी योजना के जरिए महिलाओं का विकास किया जा रहा है। कहा कि फेडरेशन का मुख्य उद्देश्य केवल व्यवसाय विस्तार नहीं, बल्कि ग्राम्य महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है। लखपति दीदी अभियान से अधिक से अधिक महिलाओं को स्वरोजगार एवं स्थायी आय उपलब्ध कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। केंद्र से आए अफसरों को फेडरेशन के कार्यों की जानकारी भी दी। इस अवसर पर केंद्रीय अपर सचिव सहकारिता, एमडी एनसीडीसी पंकज बंसल, निदेशक कपिल मीणा, प्रदीप कुमार, मातबर कंडारी, बलवंत मनराल मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...