गोरखपुर, अप्रैल 25 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। एनबीसीएफडीसी (राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम) सेक्टर-ए, लखनऊ के पते का फर्जी विज्ञापन छपवाकर लखपति दीदी योजना के नाम पर लोन दिलाने का झांसा देकर जालसाजी करने का मामला सामने आया है। जालसाजी की शिकार हुईं राप्तीनगर की सीमा यादव ने खुद को एनबीसीएफडीसी का मैनेजर बताने वाले राजेश उर्फ राजेश जायसवाल और असिस्टेंट लोन नोडल ऑफिसर रमेश चंद्र और गीता सैनी के खिलाफ शाहपुर थाने में केस दर्ज कराया है। सीमा का आरोप है कि एक से पांच लाख रुपये तक लोन का झांसा देकर आरोपियों ने कई महिलाओं के रुपये ऐंठ लिए हैं। वहीं शाहपुर थाना प्रभारी नीरज राय ने कहा कि केस दर्ज कर लिया गया है, कागजों की जांच-पड़ताल की जा रही है, साक्ष्य एकत्रित कर कार्रवाई की जाएगी। सीमा ने तहरीर में बताया है कि एक अखबार में विज्...