औरंगाबाद, जून 12 -- पंजाब नेशनल बैंक ने रफीगंज में लखपति दीदी योजना के तहत स्वयं सहायता समूहों की 725 महिलाओं को 10 करोड़ 20 लाख रुपये का लोन वितरित किया। शिविर का आयोजन रफीगंज, कियाखाप, गोह, शिवगंज, जैतपुर, रूकुंदी, फेसर और हसपुरा शाखा के द्वारा किया गया। अध्यक्षता रफीगंज शाखा के वरिष्ठ प्रबंधक धीरज वर्मा ने की जबकि संचालन कियाखाप शाखा प्रबंधक संजीव कुमार निराला ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में औरंगाबाद रीजनल मैनेजर प्रवीण कुमार, राज्य परियोजना पदाधिकारी पुष्पेंद्र तिवारी, अग्रणी बैंक प्रबंधक आनंद वर्धन, परियोजना प्रबंधक रतनजीत, जिला परियोजना प्रबंधक पवन कुमार और औरंगाबाद मंडल कार्यालय प्रबंधक प्रशांत पांडेय उपस्थित थे। बैंक अधिकारियों ने महिलाओं को लखपति दीदी योजना के तहत ऋण स्वीकृति पत्र वितरित किए। कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ हर समू...