गोरखपुर, मई 27 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता केंद्र सरकार की लखपति दीदी योजना के नाम पर गोरखपुर और आसपास के जिलों की 1200 से ज्यादा महिलाओं के झांसा देकर बिहार के जालसाजों ने ठगी की है। शाहपुर पुलिस की जांच में जालसाजी के सभी आरोपित बिहार के दरभंगा जिले के निकले हैं। बिहार पुलिस की मदद से अब उन्हें पकड़ने के लिए शाहपुर पुलिस की कोशिश शुरू कर दी है। पीड़ित महिलाओं का आरोप है कि लखनऊ में ऑफिस खोलकर जालसाजों ने गोरखपुर ही नहीं, प्रदेश के कई जिलों से करोड़ों रुपये हड़पे हैं। शाहपुर पुलिस के मुताबिक, राप्ती नगर की सीमा यादव की तहरीर पर लखनऊ के एनबीसीएफडीसी सेक्टर ए के तीन आरोपियों मैनेजर राजेश उर्फ राजेश जायसवाल, असिस्टेंट लोन नोडल ऑफिसर रमेश चंद्र और गीता सैनी पर केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है। जांच में पता चला है कि आरोपियों ने पता ठिकान...