मुजफ्फरपुर, मई 28 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। ग्रामीण भारत की तस्वीर बदलने तथा ग्रामीण सूक्ष्म उद्यम से महिलाओं के आर्थिक सशक्तीकरण पर जिले की खुशबू देवी राष्ट्रीय सेमिनार में अपना अनुभव साझा करेंगी। 4 जून को नीति आयोग की ओर से सेमिनार का आयोजन किया जाएगा, जिसमें वह ग्रामीण सूक्ष्म उद्यम को सुदृढ़ बनाने को लेकर वीडियो कांफ्रेंसिंग से करेंगी बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगी। मड़वन प्रखंड के रूपवरा पंचायत की रसूलपुर गांव की खुशबू देवी ने ग्रामीण क्षेत्र में मच्छरदानी बनाने का सूक्ष्म उद्यम स्थापित कर कई लोगों को रोजगार दिया है। अब लखपति दीदी के रूप में अपनी पहचान बना चुकी हैं। साल 2009 से मच्छरदानी बनाने का काम करने वाली खुशबू को 2013 में जीविका के गंगा समूह से जुड़ने का मौका मिला। उसके बाद जीविका द्वारा संचालित इनक्यूबेशन फंड के माध्यम से...