भागलपुर, अक्टूबर 27 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। इस बार नई सरकार में अधिकतर विधायक लखपति और करोड़पति ही होंगे। कारण, चुनाव मैदान में खड़े 80 फीसदी उम्मीदवारों की चल-अचल संपत्तियां लाखों नहीं करोड़ों में है। उम्मीदवारों ने अपनी संपत्तियों का खुलासा नामांकन के समय दाखिल हुए एफिडेविट में किया है। भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) की वेबसाइट पर उपलब्ध शपथपत्र के विश्लेषण से यह भी स्पष्ट हुआ कि इन 80 फीसदी अमीर प्रत्याशियों में करीब 25 फीसदी के पास अकूत धन है। बड़े चेहरे मिलेनियर क्लब में शामिल हैं। जबकि नये चेहरे मिलेनियर के करीब पर हैं। प्रत्याशियों के शपथ पत्र में अधिकतर पर मुकदमे लंबित होने की भी जानकारी दी गई है। दुर्भाग्य कि भागलपुर जिले की सातों सीट पर खड़े प्रमुख चेहरे भी दागदार हैं। अधिकतर पर मुकदमा लंबित है। धनपतियों की जमात की बानगी भागलपु...