हापुड़, सितम्बर 15 -- कोतवाली क्षेत्र में कचहरी के सामने 16 अगस्त 2022 को कचहरी पर पेशी पर आए लखन की दिनदहाड़े गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी। इस हत्याकांड से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। इस हत्याकांड का मुकदमा अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश-प्रथम की न्यायालय में चल रहा थी। सोमवार को मुकदमे की सुनवाई निर्णायक मोड़ पर पहुंची। न्यायालय में तीन अभियुक्तों पर दोष सिद्ध हो गया है। 18 सितंबर को इस मुकदमे में अभियुक्तों को सजा सुनाई जाएगी। तीनों अभियुक्त इस समय डासना और गाजियाबाद जेल में बंद हैं। धौलाना थाना क्षेत्र के वर्ष 2019 में हरियाणा के गांव अनंगपुर निवासी देवेंद्र सिंह के बेटे सागर और सचिन की बारात हापुड़ के धौलाना थाना क्षेत्र के ग्राम उदयरामपुर नंगला गई थी। शाम को मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने वहां सचिन और सागर की ताबड़तोड़ गोली ब...