घाटशिला, फरवरी 6 -- प्रखंड के सामाजिक कार्यकर्ता सह किसान नेता लखन चंद्र मंडल ने गुरुवार को उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर सामाजिक सुरक्षा सर्वजन पेंशन भुगतान शीघ्र कराने की मांग किया है। श्री मंडल ने ज्ञापन में कहा है कि बीते चार माह से वृद्ध वृद्धाओं, विधवा व दिव्यांगों को चार माह से पेंशन नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि मेरा उम्र 71 वर्ष है। मैं इन दिनों अस्वस्थ हूं। मुझे नियमित दवा लेना पड़ता है। पेंशन नहीं मिलने से काफी परेशान हूं। प्रखंड के हजारों पेंशनधारक भी परेशानी में हैं। पेंशन नहीं मिलने से हम सभी पेंशनर्स भूखमरी के कगार पर है। अतः शीघ्र पेंशन दिलाया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...