मधुबनी, नवम्बर 8 -- लखनौर , निप्र।आसन्न विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह एलर्ट मोड में आ गई है। शनिवार को लखनौर थाना के विभिन्न पंचायतों में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल एवं स्थानीय पुलिस के संयुक्त दल द्वारा फ्लैग मार्च और एरिया डोमिनेशन किया गया।थानाध्यक्ष के नेतृत्व में जबानों ने लखनौर, लौफा, बेला, खैरी, तमुरिया, गंगापुर सहित विभिन्न गांवों में मार्च निकालकर लोगों से शांति एवं सौहार्द बनाए रखने की अपील की। पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों से निष्पक्ष और भयमुक्त माहौल में शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील की। उन्होंने आश्वस्त किया कि किसी भी प्रकार की असामाजिक या अवांछित गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी। थानाध्यक्ष कार्तिक भगत ने कहा कि चुनाव को लेकर पुलिस-प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है। सुरक्षा व्यवस्था की लगातार समीक्षा की जा...