मधुबनी, अक्टूबर 3 -- लखनौर, निप्र।प्रखंड के सभी दुर्गा मंदिरों एवं पूजा पंडालों में नवरात्रा पूजन के बाद श्रद्धालुओं ने दस दिनों के बाद गुरुवार को नम आंखों और पूरी आस्था से मां दुर्गा को विदाई दी। घर-घर स्थापित होने वाले कलश विसर्जन के साथ प्रखंड क्षेत्र के जोरला,बेलही गुणाकरपुर, गंगापुर, उमरी, लखनौर पश्चिमी, बेरमा, तमुरिया, मदनपुर,दीप ,बलिया, कैथिनियां,बेलौंचा आदि जगहों में श्री श्री 108 मां दुर्गा के प्रतिमा का भारी सुरक्षा के बीच विसर्जन किया गया। बेलही गुणाकरपुर में श्रद्धालुओं ने गाजे बाजे, ढोल नगाड़े के साथ मां दुर्गे का जयकारा लगाते हुए कमला नदी में मां दुर्गा के प्रतिमा का जल प्रवाह किया । विभिन्न दुर्गा मंदिरों एवं पुजा पंडालों में स्थापित मां दुर्गा के प्रतिमा को पास के तालाबों, नदी में पहुंचकर विधिवत मां की आरती के बाद जल प्रवाह...