मधुबनी, जून 12 -- झंझारपुर, निज प्रतिनिधि। लखनौर थाना क्षेत्र के गंगापुर में दो बाइक की टक्कर में घायल दोनों बाइक चालक गंभीर रूप से जख्मी हो अनुमंडल अस्पताल लाये गए। प्राथमिक इलाज के बाद दोनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया है। घायल चालकों में गंगापुर गांव निवासी चंद्रहास यादव का 19 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार एवं सच्चिदानंद लाल दास का 21 वर्षीय पुत्र हिमांशु शेखर बताया है। चिकित्सक डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि एक का पांव जख्मी हो गया है। जबकि दूसरे घायल के सर में जख्म है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...