मधुबनी, मई 31 -- झंझारपुर। लखनौर थाना क्षेत्र में तीन बदमाश पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया है। लखनौर पुलिस को गुप्त सूचना थी कि अपराधी दरभंगा की तरफ से किसी घटना को अंजाम देने लखनौर की तरफ आ रहा है। लखनौर पुलिस साहनी मोर लौफा चौक पर गश्ती लगाई हुई थी। वहीं चेकिंग के दौरान तीनों अपराधी पुलिस की हत्थे चढ़ गया। तीनो एक बाइक पर सवार थे। बाइक के सीट के नीचे से एक पिस्तौल जब्त हुआ। दो मोबाइल और बाइक जब्त की गई है। उक्त जानकारी एसडीपीओ पवन कुमार ने शनिवार को दी। उन्होंने कहा कि पुलिस के हत्थे चढ़े अपराधी में सभी दरभंगा जिला के सकतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत राजा खरवार के रहने वाले हैं। एक रामावतार सिंह के पुत्र अजय सिंह उर्फ सिंधू, दूसरा शंभू नारायण महतो के पुत्र विमल कुमार महतो और तीसरा श्याम सुंदर महतो के पुत्र संजीत कुमार महतो है। इस चेकिंग अभिया...