मधुबनी, नवम्बर 28 -- झंझारपुर,निज संवाददाता। झंझारपुर अनुमंडल अंतर्गत लखनौर गांव में गुरुवार का दिन मातम लेकर आया, जब बारी-बारी से एक ही दिन गांव के भूतपूर्व सैनिक चंद्र मोहन झा और पूरण माली की अर्थियां उठीं। बुधवार शाम बलिया-खैरी पथ में पुल से कार के खाई में गिरने से दोनों की दर्दनाक मौत हो गई थी, जिससे पूरे गांव में गहरा मातम पसर गया है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए रात में ही दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाकर उन्हें परिजनों को सौंप दिया था। गुरुवार की सुबह जब दोनों शव घर पहुंचे, तो दोनों परिवारों में कोहराम मच गया। परिजनों का हाल रो-रोकर बुरा हो गया, और उन्हें सांत्वना देने वालों का तांता लगा रहा। सुबह होते ही दोनों मृतकों के अंतिम संस्कार की तैयारियां शुरू की गईं। पूर्व सैनिक चंद्र मोहन झा को उनके बड़े बेटे अमित कुमार झा ने मुखाग्नि दी। ...