मधुबनी, जुलाई 24 -- झंझारपुर,निज संवाददाता। झंझारपुर शहर में जारी पानी की किल्लत अब दर्जनों स्कूलों तक पहुंच गई है, जिससे बच्चों को पढ़ाई के दौरान मूलभूत सुविधा से भी वंचित होना पड़ रहा है। लखनौर प्रखंड के 16 प्राथमिक विद्यालयों में या तो चापाकल (हैंडपंप) नहीं हैं, या फिर वे खराब पड़े हैं। कुछ चापाकल से गंदा व बालू युक्त पानी निकल रहा है। जिससे छात्रों और शिक्षकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।जिन विद्यालयों में पानी की गंभीर समस्या बनी हुई है, उनमें उत्क्रमित मध्य विद्यालय जगदर रही, उत्क्रमित मध्य विद्यालय उमरी, प्राथमिक विद्यालय चंद्रवनी, प्राथमिक विद्यालय कटमाखोर दक्षिण, मध्य विद्यालय निर्मला, उत्क्रमित मध्य विद्यालय अंकुशी, प्राथमिक विद्यालय जोड़ला, उत्क्रमित मध्य विद्यालय लक्ष्मीपुर मुसहरी और प्राथमिक मकतब उमरी जैसे डेढ़ दर्जन स...