मधुबनी, नवम्बर 17 -- लखनौर, निप्र। लखनौर प्रखंड किसान भवन पर आयोजित समारोह में सोमवार को किसानों के बीच प्रमाणित बीज का वितरण शुरू हुआ। प्रखंड कृषि पदाधिकारी पुष्पम कुमार के निर्देशन में आयोजित कार्यक्रम में किसानों को गेहूं फसल का प्रमाणित व अनुदानित बीज उपलब्ध कराया गया। कृषि समन्वयक पंकज कुमार ने कहा कि बीज प्राप्त करने के लिए किसानों को आधार कार्ड एवं किसान पंजीयन रसीद की आवश्यकता पड़ती है। किसान कमली देवी ने कहा कि समय पर बीज मिलने से अच्छे ढंग से खेती करने में सुविधा होगी। किसान मनोज कुमार ने कहा कि अनुदानित बीज मिलने से खेती करने में लागत कम आयेगा और लाभ अधिक होगा। मौके पर कृषि समन्वयक पंकज कुमार, अविनाश कुमार राम एवं सुनील कुमार गुप्ता भी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...