बागेश्वर, दिसम्बर 16 -- लखनी से ऐराड़ी तक स्वीकृत सड़क नहीं बनने पर ऐराड़ी के ग्रामीणों ने कड़ी आपत्ति जताई है। अपनी मांग के समर्थन में जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। जल्द मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। ग्राम प्रधान सपना के नेतृत्व में ऐराड़ी के ग्रामीण मंगलवार को जिला मुख्यालय पहुंचे। यहां नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि ऐराड़ी को जाने वाले प्रस्तावित दो सड़क मार्ग में एक उपयुक्त है, जबकि दूसरे को कोई औचित्य नहीं है। उन्होंने लखनी से ऐराड़ी जाने वाले मार्ग का निर्माण जल्दी शुरू करने की मांग की है, जबकि दूसरी सड़क से ग्रामीणों को किसी तरह का लाभ नहीं मिल रहा है। उन्होंने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर जल्द समस्या के समाधान की मांग की है। इस मौके पर राजेंद्र सिंह, हरीश राम, मदन राम व कैलाश र...