बलरामपुर, सितम्बर 1 -- हरैया सतघरवा, संवाददाता। लखनीपुर भुसैलिया गांव में गोआश्रय केंद्र नहीं बना है। इससे किसानों को फसलों की सुरक्षा के लिए रात में भी पहरेदारी करनी पड़ती है। राजेंद्र तिवारी, मनीष कुमार, राजेश कुमार, कन्हैया लाल, राकेश कुमार तिवारी, राजेश कुमार, केदारनाथ, सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि बेसहारा पशुओं की संख्या अधिक है। बेसहारा पशु खेत में लगी सब्जी, धान, गन्ना आदि फसल को चट कर देते हैं। गोआश्रय केंद्र की स्थापना होने से फसलों का नुकसान नहीं होगा। पशु चिकित्सक डॉ अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि जमीन चयन की प्रक्रिया चल रही है। जमीन मिलने पर निर्माण कराया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...