गया, अगस्त 4 -- वन एवं पर्यावरण सह जिला प्रभारी मंत्री डॉ. सुनील कुमार ने सोमवार को लखनपुर गांव के पास प्रवेश द्वार का शिलान्यास किया। जदयू नेता उमेश वर्मा ने बताया कि यह छह लाख रुपये की लागत से षष्ठम राज्य वित आयोग की सामान्य निधि से बनेगा। शिलान्यास के बाद मंत्री ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि लखनपुर में बस स्टैंड की जिम्मेवारी ग्रामवासियों को अपने बेटे डॉ. सुनील कुमार पर छोड़नी चाहिए। कार्यक्रम में राजद नेता राजेंद्र वर्मा, कमलेश वर्मा, अनिल मेहता और मीना देवी आदि रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...