आरा, जुलाई 23 -- जगदीशपुर, निज संवाददाता भोजपुर के जगदीशपुर प्रखंड की ककिला पंचायत स्थित लखनपुरा गांव के स्कूल के रास्ते में बना आठ फुट गड्ढा भरने के लिए हम ( से.) नेता ने बुधवार को डीएम को ज्ञापन सौंपा। हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा से. के प्रदेश मीडिया प्रभारी सह प्रदेश प्रवक्ता गिरधारी सिंह ने ज्ञापन में लिखा है कि स्कूल के लिए एकमात्र रास्ता सड़क से सटा है। उस रास्ते में स्कूल के सामने ही सात से आठ फुट का गड्ढा है। बरसात का मौसम होने के कारण उस गड्ढे में कुछ पानी हमेशा जमा हो जाता है। कीचड़ होने के कारण अक्सरहां बच्चे गिर रहे हैं। आने वाले समय में बच्चों के साथ आने- जाने में दुर्घटना हो सकती है, जिससे अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल भेजने में भी डर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...