मुजफ्फरपुर, जून 11 -- औराई, एसं। लखनदेई नदी का पूर्वी तटबंध एक दर्जन जगहों पर क्षतिग्रस्त है। बाढ़ का सीजन सिर पर है। ऐसी हालत में औराई की 16 पंचायतों का डूबना तय माना जा रहा है। हिंदुस्तान अखबार में इससे संबंधित खबर प्रमुखता से छपने के बाद जिलाधिकारी ने संज्ञान लिया और तटबंध की रिपोर्ट सीओ से मांगी। उसके बाद दो-चार ट्रेलर मिट्टी तो गिरवा दी गई, लेकिन बाढ़ रोकने के लिए कोई ठोस काम नहीं हो रहा है। राज खंड उत्तरी पंचायत के राम खेतारी मध्य विद्यालय के समीप 50 से 70 फीट में तटबंध टूटा है। खबर छपने के बाद उस पर कुछ ट्रेलर मिट्टी तो रखी गई लेकिन 20 दिन से कोई काम नहीं हो रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि पांच से छह मजदूर दो-तीन दिन काम भी किया था, लेकिन फिर कोई काम नहीं हुआ। किसी समय बाढ़ आने से मिट्टी खेत की ओर बह जाएगी। स्कूल पर भी सामत आ सकत...