मुजफ्फरपुर, सितम्बर 23 -- औराई, एसं। प्रखंड की राजखंड उत्तरी पंचायत के रामखेतारी गांव स्थित स्कूल व मंदिर के बीच लखनदेई नदी का उत्तरी तटबंध पिछले वर्ष से ही पचास फीट में क्षतिग्रस्त है। इसकी मरम्मत के नाम पर खानापूर्ति की गई थी। तटबंध के क्षतिग्रस्त हिस्से के पास ठेकेदार ने बोरी की मिट्टी व बांस बल्ली लगा काम अधूरा छोड़ दिया था। मंगलवार को नदी के जलस्तर में वृद्धि के बाद पानी तटबंध के नीचे और ऊपर दोनों तरफ से बहने लगा। इससे ग्रामीण भयभीत हैं। किसान अशोक ठाकुर, बेचन महतो, बलम सहनी आदि ने बताया कि ग्रामीणों ने दर्जनों बार आवेदन देकर विभाग से तटबंध मरम्मत करने की गुहार लगा चुके हैं। हालांकि, बीच में विभाग ने काम शुरू कराया, लेकिन आधा अधूरा काम करके राशि की निकासी कर ठेकेदार चंपत हो गए। हाल यह है कि नदी का जलस्त्र बढ़ने पर पानी क्षतिग्रस्त तट...