मुजफ्फरपुर, अगस्त 14 -- लखनदेई के पानी से आ रही दुर्गंध, आठ पंचायतों की 50 हजार आबादी प्रभावित औराई, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र से गुजरनेवाली लखनदेई नदी का पानी प्रदूषित हो चुका है। पानी की दुर्गंध से नदी किनारे बसे लोगों का जीना मुहाल हो गया है। किसान और पशुपालक पानी का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं। मुखिया प्रह्लाद राय, रामजन्म कुमार, उमाशंकर गुप्ता, अनीता देवी, सुनीता देवी एवं किसानों ने विधायक एवं सांसद से समस्या से निजात दिलाने की मांग की है। उनका कहना है कि यह समस्या करीब एक दशक से बनी हुई है। स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं किसानों द्वारा दर्जनों बार विभाग के साथ डीएम को आवेदन दिया गया, लेकिन कोई पहल नहीं हुई। इससे लोगों में आक्रोश बढ़ रहा है। नदी के किनारे औराई, राजखंड, मथुरापुर बुजुर्ग बभनगामा, नयागांव, विशनपुर गोखुल, घनश्यामपुर, धरहरवा पंच...