मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 6 -- औराई, एक संवाददाता। नेपाल के जल अधिग्रहण क्षेत्र में बारिश से लखनदेई उफान पर है। रामखेतारी और मुशहरी में बिशनपुर के पास टूटे तटबंध से पानी का तेजी से बहाव हो रहा है। सैकड़ों हेक्टेयर में लगी धान की फसल डूब गई है। ग्रामीण सड़कों पर ढाई से 3 फीट पानी लग गया है। किसान अशोक ठाकुर, अंजनी कुमार, बलम सहनी ने बताया कि टूटे तटबंध की मरम्मत को लेकर कई बार विभाग के साथ प्रशासनिक पदाधिकारी को अवगत कराया गया, लेकिन ध्यान नहीं दिया गया। धान की तैयार फसल डूबने से किसानों में त्राहिमाम मचा हुआ है। किसानों ने बताया कि औराई गोट गांव, चोरपूरवा, महेश स्थान, रतवारा, सिमरी, रामपुर से आगे तक चौर में पानी फैल गया है। औराई के वरिष्ठ किसान बबलू राय ने बताया कि 50 एकड़ में धान की तैयार फसल डूब गई है। यदि तटबंध की मरम्मत हो गई होती तो यह परे...