लखनऊ, मई 15 -- लखनऊ, संवाददाता। पांचवीं भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेई ओपन स्टेट ताइक्वांडो चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश के 40 जिलों के खिलाड़ी जीत के लिए जोरआजमाइश करेंगे। इस चैंपियनशिप में 148 स्वर्ण पदकों के लिए खिलाड़ी चुनौती पेश करेंगे। उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन की देखरेख में जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन द्वारा आयोजित की जा रही यह चैंपियनशिप 16 से 18 मई केडी सिंह बाबू स्टेडियम स्थित भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई बहुउद्देश्यीय हॉल में आयोजित की जायेगी। इसका उद्घाटन 16 मई को मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक करेंगे। चैंपियनशिप की पूर्व संध्या पर आज प्रतिभागी टीमों में शामिल खिलाड़ियों का वजन किया गया। उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष शैलेश कुमार सिंह शैलू व सचिव राजकुमार ने बताया कि इस चैंपियनशिप में मेजबान लखनऊ स...