लखनऊ, अप्रैल 17 -- -ग्रीष्कालीन अवकाश में भीड़ को देखते हुए चलाई जाएंगी - सामान्य, जनरल, थर्ड और सेकेंड एसी के कोच रहेंगे लखनऊ। प्रमुख संवाददाता ग्रीष्मकालीन अवकाश में ट्रेनों में उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए रेलवे ने लखनऊ होते हुए दिल्ली, बिहार, चंडीगढ़, अयोध्या और ऋषिकेष के बीच छह ट्रेनों के संचालन का निर्णय लिया है। इन ट्रेनों में सामान्य, जनरल, थर्ड और सेकेंड एसी के कोच होंगे। इनके संचालन से लोगों को सफर में राहत मिलेगी। गाड़ी संख्या 04504/04503(अप-डाउन) चंडीगढ़-पटना-चंडीगढ़ विशेष एक्सप्रेस 24 अप्रैल से 29 मई तक चलेगी। लखनऊ स्टेशन पर इसका आगमन सुबह 11:00 बजे एवं प्रस्थान 11:10 बजे होगा। गाड़ी संख्या 04030/04029 (अप-डाउन) आनंद विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल विशेष एक्सप्रेस 22 अप्रैल से 17 मई तक चलेगी। लखनऊ स्टेशन पर आगमन ...