लखनऊ, सितम्बर 11 -- रेलवे प्रशासन ने दशहरा, दीपावली एवं छठ त्योहारों पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए लखनऊ होकर तीन जोड़ी ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। 09111 वड़ोदरा-गोरखपुर साप्ताहिक पूजा स्पेशल 27 सितंबर से 29 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को 19:00 बजे चलकर दूसरे दिन मानकनगर से 17:30 बजे, बादशाहनगर से 17:52 बजे चलकर गोरखपुर 23:30 बजे पहुंचेगी। वापसी में 09112 गोरखपुर-वड़ोदरा 29 सितंबर से 01 दिसंबर तक हर सोमवार को 05:00 बजे चलकर बादशाहनगर से 10:02 बजे और मानकनगर से 10:35 बजे चलकर दूसरे दिन बड़ोदरा 08:00 बजे पहुंचेगी। 09083 मुंबई सेंट्रल से बनारस एसी स्पेशल 17 सितंबर से 05 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार को 23:10 बजे चलकर शुक्रवार सुबह 4:15 बजे लखनऊ पहुंचेगी। 10:30 बजे बनारस पहुंचेगी। वापसी में 09083 बनारस से 19 सितंबर से 01 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवा...