लखनऊ, सितम्बर 9 -- त्योहारों को देखते हुए गोमतीनगर से न्यू जलपाईगुड़ी तक विशेष ट्रेन चलेगी। 05742 न्यू जलपाईगुड़ी से 28 सितंबर से हर रविवार को 02 नवंबर तक 07.00 बजे चलकर अगले दिन 07:15 बजे गोमती नगर पहुंचेगी। 05741 गोमती नगर से 29 सितंबर से 03 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार को 09:40 बजे चलकर अगले दिन 09:25 बजे पहुंचेगी। वहीं 05734 किशनगंज से प्रत्येक गुरुवार 09:10 बजे चलकर अगले दिन 00:10 बजे अमृतसर पहुंचेगी। 05733 अमृतसर से प्रत्येक शनिवार 04:25 बजे चलकर अगले दिन 17:30 बजे किशनगंज पहुंचेगी। इसका ठहराव लखनऊ जंक्शन पर होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...