लखनऊ, जून 8 -- रेलवे प्रशासन ने चार एक्सप्रेस ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित कर दिया है। एक अन्य एक्सप्रेस ट्रेन का शार्ट टर्मिनेशन किया गया है। मार्ग परिवर्तित होने के कारण सहरसा-आनंद विहार एक्सप्रेस लखनऊ होकर चलेगी। सहरसा से 24, 25, 27, 29, 30 जून और 01 एवं 03 जुलाई को चलने वाली 05577 सहरसा-आनंद विहार एक्सप्रेस अब 24, 25, 27, 29, 30 जून और 02 जुलाई को छपरा, वाराणसी जंक्शन, प्रतापगढ़, लखनऊ (उत्तर रेलवे) और रोज़ा के रास्ते से चलाई जाएगी। अमृतसर से 01 से 04 जुलाई तक चलने वाली 15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस अमृतसर से संशोधित तिथि 30 जून से 04 जुलाई तक रोजा-आलमनगर-मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़, वाराणसी, छपरा ग्रामीण और मुजफ्फरपुर के रास्ते चलेगी। अमृतसर से 30 जून को चलने वाली 04618 अमृतसर-सहरसा विशेष गाड़ी रोजा-लखनऊ, अयोध्या कैंट, मनकापुर के रास्ते च...