लखनऊ, सितम्बर 11 -- रेलवे ने दीपावली व छठ पूजा पर यात्रियों की सुविधा के लिए छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसटी) और गोरखपुर के बीच 26 सितम्बर से 30 नवम्बर तक और गोरखपुर से सीएसटी के बीच 28 सितम्बर से 02 दिसम्बर तक रोज विशेष ट्रेन चलाने का फैसला किया है। 01079 सीएसटी से 22:30 बजे चलकर लखनऊ से 04:15 बजे रवाना होगी। गोण्डा, बस्ती के रास्ते गोरखपुर 10:00 बजे पहुंचेगी। 01080 गोरखपुर से 14:30 बजे चल कर इसी रास्ते से आएगी और लखनऊ से 19:55 बजे रवाना होकर तीसरे दिन सीएसटी 00:40 बजे पहुंचेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...