लखनऊ, मई 30 -- पूर्वोत्तर रेलवे के करनैलगंज-सरयू-जरवल रोड-घाघरा घाट स्टेशन के बीच तीसरी लाइन के निर्माण के कारण लखनऊ होकर गुजरने वाली कई ट्रेनें निरस्त रहेंगी और बदले मार्ग से चलेंगी। इस दौरान 24 से 30 जून तक प्री-नॉन इंटरलॉकिंग कार्य, 01 से 07 जुलाई तक नॉन इंटरलॉकिंग कार्य तथा 03 एवं 04 जुलाई को रेल संरक्षा आयुक्त द्वारा निरीक्षण किया जाएगा। 15031/15032 गोरखपुर-लखनऊ जं.-गोरखपुर, 15069/15070 गोरखपुर-ऐशबाग, 15082/15081 गोमती नगर-गोरखपुर-गोमती नगर व 15033/15034 लखनऊ जं.-पाटलिपुत्र-लखनऊ जं. एक्सप्रेस अलग-अलग तारीखों में निरस्त रहेंगी। वहीं, श्री प्रयागधाम उरौली में वार्षिक भण्डारा के अवसर पर 12103 पुणे-लखनऊ जंक्शन, 11407 पुणे-लखनऊ जंक्शन, 11408 लखनऊ जंक्शन-पुणे और 15030 पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस का उरौली स्टेशन पर ठहराव दिया जाएगा।

हिंदी हिन्द...